Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उमा भारती बोली कन्हैया कुमार के अंदर भी करैत सांप वाला जहर,...

उमा भारती बोली कन्हैया कुमार के अंदर भी करैत सांप वाला जहर, वरना लड़का अच्छा है, कर सकता है नेतृत्व

Google search engineGoogle search engine

बीजेपी की तेजतर्रार व फायरब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, भारती ने एक तरफ जहां कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा फाइटर बताया, तो दूसरी तरफ कम्युनिस्ट पार्टी की तुलना करैत सांप से करते हुए कहा कि कन्हैया में है भी वही जहर, उमा भारती ने कहा यदि कन्हैया अपनी वाणी पर विराम रखे तो वह है अच्छा फाइटर, उमा भारती छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान युवा कांग्रेस नेता कन्हैया से जुड़े एक सवाल पर उमा भारती ने कहा- कन्हैया कुमार का दिमाग चलता है कम्युनिस्टों से, कम्युनिस्टों को भारतीय धर्म से और हिंदुत्व से है नफरत, यहां तक कि भारतीय सोच से भी है उन्हें नफरत, हालांकि देश में कम्युनिस्टों की संख्या तो कम हो गई है, लेकिन ये हैं करैत सांप की तरह, करैत कम होते हैं लेकिन होते हैं बहुत जहरीले, वही जहर कन्हैया कुमार के अंदर भी है, नहीं तो वह लड़का बहुत अच्छा है,’ उमा भारती ने आगे कहा- यदि कन्हैया अपनी वाणी पर रखे कंट्रोल तो वह है अच्छा फाइटर, वह कर सकता है शोषित वर्ग अच्छा नेतृत्व, लेकिन उसके दिमाग में हिंदुत्व के लिए जो जहर है, भारतीय संस्कृति की मान्यता को लेकर जो उसके दिमाग में जहर है, वह उसके जीभ पर आ जाता है, इस कारण वह करने लगता है वैसी ही बातें, उसे समझ ही नहीं है कि सभी देवी-देवताओं के हाथ में है हथियार, लेकिन उन्होंने हिंसा के लिए नहीं, रक्षा के लिए उठाए थे हथियार

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img