Om Mathur on his statement about PM Modi. हाल ही में परबतसर में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए एक बयान के बाद बीजेपी की सियासत में भारी हलचल मच गई थी. वहीं बीजेपी नेता ओम माथुर ने उनके द्वारा दिए गए बयान के वायरल होने को भ्रामक प्रचार बताया है. यही नहीं माथुर ने इसे उनके विरोधियों द्वारा प्रायोजित प्रचार बताते हुए कहा है कि इससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई है. वहीं बीते रोज गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां द्वारा एक पीसी के दौरान ओम माथुर के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. पूनियां ने कहा इसका जवाब तो आप ओम माथुर से लो, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, हां लेकिन भाजपा मजबूत संगठन हैं और पार्टी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
यहां आपको बता दें कि बीती 27 दिसम्बर को नागौर के परबसर में बीजेपी द्वारा आयोजित की गई जन आक्रोश सभा के दौरान भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर के एक बयान से प्रदेश भाजपा की सियासत में हलचल मच गई थी. अपने भाषण में ओम माथुर ने कहा था कि यह गलतफहमी मत पाल लेना भाई, अब तो मैं केंद्रीय चुनाव समिति का मेंबर हूं. यह जयपुर वाले कैसी भी लिस्ट भेजेंगे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. मैं हर गांव की एक-एक की नस जानता हूं. मैंने जो खूंटा गाड़ दिया, तो उसे मोदी भी नहीं हिला सकते. यह मैं यहां कहकर जा रहा हूं. मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मेरे द्वारा दिए गए टिकट को कोई काट नहीं सकता है.
ओम माथुर के इस बयान का वीडियो कुछ ही समय मे सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया और मीडिया की सुर्खियों में छा गया. वायरल वीडियो और सम्बंधित खबरें जब वरिष्ठ नेताओं तो ओम प्रकाश माथुर ने स्पष्टीकरण जारी किया. माथुर ने कहा कि जन आक्रोश सभा में मेरे द्वारा दिए गए भाषण के एक अंश का गलत भावार्थ निकाल कर इस प्रकार दिखाया गया, कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ बोला है. माथुर ने माना कि मारवाड़ी में भाषण देते वक्त वो शब्द बोला गया, वो नहीं होना चाहिये था. लेकिन इसके पीछे संगठन हित संरक्षण का भाव था कि दिल्ली के वरिष्ठ लोगों के पास सारी रिपोर्ट होती है तो मोदी जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने जो बात रखूंगा वो भी सहमत होंगे, क्योंकि वो हम सब के संरक्षक हैं.
यह भी पढ़ें: जाखड़ हैं भले आदमी, मुंह उनका लेकिन शब्द किसी और के हैं- चौधरी ने जवाब में फिर बोला गहलोत पर हमला
भाजपा नेता ओम माथुर ने आगे कहा कि मैंने मेरे जीवन के 50 वर्ष संगठन को दिए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे लगभग 40 वर्ष के संबंध हैं. उनके प्रति ऐसी बात बोलना तो दूर मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. माथुर ने कहा कि उस दिन के सभी समाचार पत्रों में पूरा भाषण है. जिसमें सिर्फ प्रधानमंत्री और सरकार की ही बात है. माथुर ने इसके साथ ही कहा कि ये प्रायोजित कार्यक्रम जहां से संचालित होता है उसकी संपूर्ण जानकारी भी मेरे पास है. और उचित स्थान पर बता दी गई है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने भी माना कि जन समस्याएं निपटाने में देश में नंबर वन है राजस्थान की गहलोत सरकार
वहीं आपको बता दें कि बीते रोज गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां से उनके आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जब ओमप्रकाश माथुर के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर सवाल पूछा गया तो पूनियां ने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. पूनियां ने कहा कि मैं माथुर के बयान पर में कोई प्रतिक्रिया नही करूंगा. लेकिन बीजेपी मजबूत विचारों का अथाह संगठन हैं. बड़ी संख्या में लोग मोदी के नाम और काम के प्रति सम्मोहन है. लोगों में पार्टी के प्रति सम्मान है, ऐसे में पार्टी पर इसका कोई असर नही पड़ेगा.