केजरीवाल की फिर बढ़ी मश्किलें, लो-फ्लोर बस खरीद कथित घोटाले मामले में LG ने दी CBI जांच की मंजूरी: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की दी मंजूरी, केएलजी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा भेजी शिकायत को सीबीआई को भेजने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, एलजी सेक्रेटेरियट ऑफिस को इस मामले में मिली थी शिकायत, हाल ही में पिछले दिनों सीबीआई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और दूसरे ठिकानों पर ली थी तलाशी, जिसके बाद से दोनों पक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के लगाते आ रहे हैं आरोप, इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया था दिल्ली में चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास का आरोप, केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने रखे हैं 800 करोड़ रुपये, इसके चलते केजरीवााल ने विधानसभा में किया था एक शक्ति परीक्षण भी, केजरीवाल ने कहा था कि यह एक संदेश था कि सरकार को गिराने का बीजेपी के प्रयास हो गया है विफल

download 2022 08 22t102854.074 696x398
download 2022 08 22t102854.074 696x398
Google search engine