किसान आंदोलन पर अरुण सिंह का बड़ा बयान- ‘आंदोलन में सीएम गहलोत के कहने से बैठे हैं लोग’: राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन पर अरुण सिंह ने कहा- ‘जो लोग हैं बैठे वो नहीं हैं किसान, जो लोग धरने पर हैं बैठे, वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने से धरने पर हैं बैठे’, अरुण सिंह ने कहा- ‘किसानों के नाम पर जो भी हो रहे हैं आंदोलन, उनमें कोई किसान हैं ही नहीं, सिर्फ कुछ राज्यों में ही कुछ लोग बैठे हैं धरने पर, राजस्थान की जहां तक है बात, दिल्ली बॉर्डर पर मुख्यमंत्री के कहने पर कुछ लोग किसान आंदोलन के नाम से हो रहे हैं शामिल, , जिसके चलते लोगों को आने-जाने में उठानी पड़ रही परेशानी, अन्य राज्यों में कहीं नहीं चल रहा है आंदोलन’, अरुण सिंह जयपुर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के थे पहुंचे, जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि, ‘संसद में नए मंत्रियों को परिचय देने का नहीं दिया गया मौका, यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके’, बीजेपी के नेता पहले भी किसान आंदोलन को लेकर दे चुके हैं बयान, आंदोलन करने वाले किसानों को बता चुके हैं खालिस्तानी और पाकिस्तानी, अब अरुण सिंह ने किसानों को बता दिया सीएम गहलोत के लोग

किसान आंदोलन पर अरुण सिंह का बड़ा बयान(file photo)
किसान आंदोलन पर अरुण सिंह का बड़ा बयान(file photo)

Leave a Reply