सिंबल पर ‘महाभारत’, जाहिदा बोलीं- ‘नगर विधायक ने बांटे फर्जी सिंबल’, वाजिब ने आरोपों से किया किनारा

भरतपुर में पंचायत चुनाव में भारी 'गड़बड़झाला', कांग्रेस विधायक ने लगाए फर्जीवाड़े के आरोप, बसपा से कांग्रेस में आए माननीय पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को फर्जीवाड़े से सिंबल देने का आरोप, नए-नए कांग्रेसी बने माननीय ने आरोपों पर किया पलटवार, बोले- 'स्वच्छ छवि से कुछ लोग परेशान, पार्टी फोरम पर रखेंगे बात' इधर प्रभारी ने आनन फानन में जांच कमेटी 

भरतपुर कांग्रेस में सिंबल का 'गड़बड़झाला',
भरतपुर कांग्रेस में सिंबल का 'गड़बड़झाला',

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत, जिला परिषद चुनाव में टिकट वितरण में घमासान का दौर थमना का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भरतपुर के कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने भरतपुर जिला परिषद के वार्ड 1, 2 और 36 में फर्जीवाड़े के जरिए सिंबल वितरण करने का गंभीर आरोप कांग्रेस पदाधिकारियों और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली पर लगाया है. इस मामले में जाहिदा खान ने भरतपुर के जिला प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी को पत्र लिखकर भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में वेद प्रकाश सोलंकी ने पूरे मामले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है. साथ ही आरोप सही साबित होने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है. इधर नगर विधायक ने अपने पर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

‘नगर विधायक वाजिब अली ने बांटे फर्जी सिंबल’- जाहिदा
भरतपुर के कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने जिला प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि, ‘भरतपुर जिला परिषद के वार्ड 1,2,3,4,35, 36, और 37 वार्ड के सिंबल कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सौंप दिए थे, लेकिन बसपा से कांग्रेस में आए नगर विधायक वाजिब अली ने कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों से पैसों की सांठगांठ कर जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नंबर 1,2, और 36 में भाजपा समर्थित लोगों को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर नामांकन भरवा दिया और उन्हें फर्जी तरीके से कांग्रेस पार्टी का सिंबल भी दे दिया.

‘जांच हो, पार्टी को चुनाव में होने वाला है नुकसान’
कामां विधायक जाहिदा ने आरोप लगाया कि, ‘1,2, 36 वार्ड में फर्जीवाड़ा करके 2-2 सिंबल कैसे दिए गए. इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए, चूंकि इससे कांग्रेस पार्टी को पंचायत जिला परिषद चुनाव में बड़ा नुकसान होने वाला है. जाहिदा ने मांग की है कि वार्ड 1, 2, 36 में कांग्रेस पार्टी के टिकट में हुए फर्जीवाड़े में जो भी पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए’. कामां विधायक जाहिदा ने चिट्ठी में लिखा कि, ‘वार्ड 1, 2, 34, 35, 36, 37 में पूर्व में साल 2014 और 2009 के पंचायत चुनाव में भी उन्हीं की अभिशंषा पर सभी 6 वार्डों में टिकट दिए गए थे

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में कांग्रेस की पुरानी रणनीति- जो जीता वो होगा ‘सिकंदर’, यानी बागी जीते तो लगाएंगे गले

वाजिब का पलटवार- ‘अनर्गल आरोप, स्वच्छ छवि से लोग परेशान’
भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा के आरोप पर नगर विधायक वाजिब अली ने पलटवार किया है. वाजीब अली ने कहा है कि, ‘कामां विधायक द्वारा लगाए गए फर्जीवाड़े के आरोप बेबुनियाद हैं, हमने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया. पार्टी ने जो सिंबल हमें दिए हैं वहीं हमने प्रत्याशियों को दिए हैं’. जाहिदा पर पलटवार करते हुए वाजीब अली ने कहा कि, ‘पार्टी फोरम पर अपनी बात रखेंगे, कुछ लोग स्वच्छ छवि के कारण ऐसे आरोप लगा रहे हैं’. वाजीब अली ने इस पूरे मामले में पैसे के लेनदेन का भी संदेह जताया है. आपको बता दें कि वाजीब अली बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और अब वे कांग्रेसी हो गए हैं. बसपा से कांग्रेस में आने वाला मामला वैसे कोर्ट में चल रहा है.

‘कमेटी करेगी जांच, दोषी पाया गया कोई तो होगी कानूनी कार्रवाई’- सोलंकी
इधर पूरे मसले पर भरतपुर जिला प्रभारी और कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने जाहिदा खान की चिट्ठी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘सिंबल लिफाफे में बंद किसने किए, क्या सिंबल की फोटो कॉपी करके दूसरे लोगों को सिंबल दिए गए हैं, यह जांच का विषय है और इसकी जांच के लिए भरतपुर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: फोन टेप करना सबसे बड़ा अपराध, जयपुर नहीं आना चाहिए फरियादी, BJP के आरोपों में दम नहीं- गहलोत

भरतपुर में कांग्रेस के लिए ये चुनाव है ‘खांडे की धार’
भरतपुर में कांग्रेस के लिए पंचायत चुनाव खांडे की धार माना जा रहा था. क्योंकि बसपा से कांग्रेस में आए और RLP विधायक और कांग्रेस के अपने प्रत्याशियों के बीच पहले से ही खींचतान चल रही थी. अब विधायक जाहिदा के आरोप के बाद कांग्रेस का झगड़ा खुलकर सामने आ चुका है. अब देखना ये होगा की जांच में क्या सामने आता है और अगर आरोप सही साबित होते हैं तो क्या कार्रवाई होती है. वैसे राजनीति के जानकार कहते हैं कि, ‘किसी मामले को लटकाना हो तो जांच कमेटी बना दो’. 

Leave a Reply