‘कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें तो बच सकते हैं तीसरी लहर से’- सीएम गहलोत: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत ने जाहिर की चिंता, सीएम गहलोत का बयान- ‘कोविड की तीसरी लहर ना आए इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन है आवश्यक, घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं एवं हाथ धोएं, अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं,’ सीएम गहलोत ने लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा- ‘आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग नहीं करवाते हैं टेस्ट, ऐसा ना करें और कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाएं अवश्य’, सीएम गहलोत ने कहा- ‘पिछले दिनों से प्रदेश में कोविड के नए मामलों की संख्या बनी हुई है 20 के आसपास, अगस्त में कोविड से नहीं हुई है कोई भी मौत, प्रदेश में 153 एक्टिव केस और रिकवरी रेट हैं 99%, इसको देखते हुए लगता है कि प्रदेश में काबू में है कोविड’, सीएम गहलोत ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा- ‘प्रदेश में स्थिति काबू में बनी रहे ये है हमारे हाथ में, कोरोना प्रोटोकॉल का इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो नहीं आ सकेगी कोविड की तीसरी लहर’

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत ने जाहिर की चिंता(FILE PHOTO)
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत ने जाहिर की चिंता(FILE PHOTO)

Leave a Reply