गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया रिहा, गहलोत ने मांगा CBI,ED, IT के हेड से मुलाकात का समय: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया रिहा, वहीं रिहाई के बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं राहुल गांधी से उनके आवास पर की मुलाकात, मुलकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- ‘मैंने सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स के अधिकारीयों से मांगा है मुलाकात का समय, इन अधिकारीयों से मुलाकात कर मैं देशवासियों के मन की बात रखूँगा इनके सामने, लेकिन तीनों ही अधिकारीयों ने कहा कि हम खुद ही जयपुर आकर आपके कैबिन में कर लेंगे आपसे मुलाकात, आखिर इन्हें ये कैसा डर है कि ये मुलाकात के लिए भी नहीं है राजी, पूरा देश है चिंतित, दबाव में आकर ये संसथान पुरे देश में जगह जगह पर डाल रहे है छापे, बिना सर्वे के डलवाये जा रहे है छापे, इन्होंने बिना कारण ही राहुल प्रियंका को भेजा है नोटिस’

कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया रिहा
कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया रिहा
Google search engine