इंदिरा गांधी का पोता है – भाजपा और संघ को धोता है- राहुल को लेकर नायक के इस ट्वीट पर मिश्रा का जवाब: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED की पूछताछ और कार्यकर्ताओं के सड़कों पर कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग, मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने बीजेपी पर हमला बोला तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर कसा तंज, रागिनी नायक ने राहुल गांधी को लेकर ट्विटर पर लिखा- ‘इंदिरा गांधी का पोता है, संघ/भाजपा को धोता है,’ तो वहीं नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा- ‘राहुल गांधी फिरोज जी के वंशज नहीं हैं क्या? तो गांधी के वंशज कैसे हो गए?’ मिश्रा ने आगे कहा- ‘ये नकली गांधी और असली गांधी का है मामला, अगर डरते नहीं तो क्यों जा रहे हैं भीड़ के साथ? आप निर्दोष हो तो आ जाओ मीडिया के सामने, मीडिया से भी आप कर रहे हैं बचाव, ये अपने आप को कह रहे हैं गांधी का वंशज, गांधी जी तो सत्य के लिए चले जाते थे जेल, ये इतनी भीड़ के साथ जा रहे हैं पूछताछ के लिए’, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ED कर रही है राहुल गांधी से सवाल

img 20220613 wa0273
img 20220613 wa0273
Google search engine