आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, डरेंगे तो नहीं?- स्मृति ने अजय राज के बयान पर साधा राहुल पर निशाना

img 20221219 wa0255
img 20221219 wa0255

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर स्मृति ईरानी ने किया जोरदार पलटवार, स्मृति ने अजय को दिए जवाब में राहुल गांधी पर साधा निशाना, अजय राय के बयान के जवाब में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा- सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?’ आगे स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए लिखा- ‘आपको (राहुल गांधी) और मम्मी जी (सोनिया गांधी) को अपने मायावादी गुंडों (अजय राय) के लिए एक नया स्पीच राइटर लाने की जरूरत है,’ इससे पहले UP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिया था विवादित बयान, सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रमों के संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने कहा- ‘ स्मृति ईरानी केवल आती हैं और वो लटके-झटके देकर चली जाती हैं, अमेठी राहुल गांधी और कांग्रेसियों का रहा है गढ़ और रहेगा, राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लडेंगे और जीतेंगे, 2024 में वाराणसी से वह पीएम नरेंद्र मोदी को ही देंगे चैलेंज

Leave a Reply