अपराजिता सारंगी की जीवनी | Aparajita Sarangi Biography in Hindi

aparajita sarangi biography in hindi
aparajita sarangi biography in hindi

Aparajita Sarangi Latest News – अपराजिता सारंगी भाजपा की नेत्री है और उड़ीसा के भुवनेश्वर से मौजूदा सांसद हैं. इससे पहले भी वह इसी सीट से चुनाव जीत चुकी है. वह पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुकी है. उनके पास प्रशासक के तौर पर अच्छा अनुभव रहा है. वह कलेक्टर से लेकर सचिव के पद पर भी रह चुकी है. अब यही कारण है कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब विदेशो में सर्वदलीय डेलिगेशन भेजने का निर्णय लिया तो बीजेपी सदस्य के तौर पर अपराजिता सारंगी को भी उस डेलिगेशन में शामिल किया गया क्योकि अपराजिता के पास एक आईएसएस अधिकारी रहते प्रशासनिक कार्यशैली का अच्छा-खासा अनुभव रहा है. मोदी सरकार ने उन्हें जिस डेलिगेशन का हिस्सा बनाया है, वह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापूर का दौरा कर रहा है. इस लेख में हम आपको उड़ीसा के भुवनेश्वर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद के राज्यसभा सांसद अपराजिता सारंगी की जीवनी (Aparajita Sarangi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अपराजिता सारंगी की जीवनी (Aparajita Sarangi Biography in Hindi)

पूरा नाम अपराजिता सारंगी
उम्र 55  साल
जन्म तारीख 08 अक्टूबर, 1969
जन्म स्थान मुजफ्फरपुर, बिहार
शिक्षा स्नातक
कॉलेज भागलपुर विश्वविद्यालय
वर्तमान पद उड़ीसा के भुवनेश्वर लोक सभा सीट से सांसद
व्यवसाय पूर्व सिविल सेवक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम अजीत मिश्रा
माता का नाम कुसुम मिश्रा
पति का नाम संतोष कुमार सारंगी
बच्चे बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम शिखर सारंगी
बेटी का नाम अर्चिता सारंगी
स्थाई पता एन-4/222, आईआरसी ग्राम नयापल्ली भुवनेश्वर ओडिशा
वर्तमान पता 701, कावेरी अपार्टमेंट, डॉ. बी. डी. मार्ग, नई दिल्ली
फोन नंबर 9868663937
ईमेल aparajitasarangi[at]gmail[dot]com

अपराजिता सारंगी का जन्म और परिवार (Aparajita Sarangi Birth & Family)

अपराजिता सारंगी का जन्म 8 अक्टूबर, 1969 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. अपराजिता सारंगी को अपराजिता मिश्रा के नाम से भी जाना जाता है.

अपराजिता सारंगी के पिता का नाम श्री अजीत मिश्रा है तो माँ का नाम श्रीमती कुसुम मिश्रा है. उनके पिता अजीत अंग्रेजी के प्रोफेसर थे.

अपराजिता सारंगी का विवाह संतोष कुमार सारंगी के साथ हुआ है. उन्हें दो बच्चे है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.  बेटी का नाम अर्चिता सारंगी है तो बेटे का नाम शिखर सारंगी है. उनके पति संतोष सारंगी भी उसी बैच के आईएएस अधिकारी थे. अपराजिता सारंगी धर्म से हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है.

अपराजिता सारंगी की शिक्षा (Aparajita Sarangi Education)

अपराजिता सारंगी ने 1990 में भागलपुर विश्वविद्यालय के एसएम कॉलेज से अंग्रेजी (ऑनर्स) में स्नातक किया. बाद में उन्होंने 1994 में 24 वर्ष की आयु में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की.

प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर करियर (Aparajita Sarangi IAS Career)

अपराजिता सारंगी एक आईएएस (IAS) अधिकारी थी. अपराजिता 1994 बैच की ओडिशा कैडर की प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी थी. प्रशासनिक सेवा में वह वर्ष 1994 से लेकर भाजपा में शामिल होने तक वर्ष 2019 तक रही. 2019 में उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था और फिर राजनीति में चली गई.

अपराजिता सारंगी भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते उड़ीसा में कई बड़े पदों पर आसीन रह चुकी है. उनका जन्म और शिक्षा भले ही बिहार में हुआ पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के बाद उनकी कर्म भूमि उड़ीसा बन गई. भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते अपराजिता 1996 में तीन उप-विभागों के उप-कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया. अपराजिता वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2006 तक उड़ीसा के अलग अलग क्षेत्रों में कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रह चुकी है.

अपराजिता सारंगी उड़ीसा के नुआपाड़ा, कोरापुट और बरगढ़ में कलेक्टर के पद पर रह चुकी है. इसके बाद अपराजिता वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2009 तक भुवनेश्वर की नगर आयुक्त रही. फिर वर्ष 2009 में उन्हें ओडिशा सरकार में स्कूल शिक्षा, पंचायती राज एवं कपड़ा जैसे विभिन्न विभागों में सचिव नियुक्त किया गया था.

इसके बाद वर्ष 2013 में अपराजिता को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का संयुक्त सचिव बना दिया गया. फिर यही से वह केंद्र सरकार में सेवा देने चली गई. अपराजिता वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2018 तक भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद आसीन रही थी. अपराजिता इस पद पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने तक रही थी.

अपराजिता सारंगी का राजनीतिक करियर (Aparajita Sarangi Political Career)

अपराजिता सारंगी भारत सरकार के संयुक्त सचिव के पद पर रहते हुए में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी और फिर यही से उनकी राजनैतिक यात्रा शुरू हुई थी. उन्होंने 15 सितंबर 2018 को तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष व देश के वर्त्तमान गृह मंत्री अमित शाह व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओ के समक्ष पार्टी ज्यॉइन कर ली.

भाजपा में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से अपना उम्मीदवार बनाया. 2019 में अपराजिता का मुख्य मुकाबला बीजू जनता दल के उम्मीदवार अरूप मोहन पटनायक से था. पटनायक एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) हैं, जो मुंबई के पुलिस आयुक्त भी रह चुके है. इस तरह अपराजिता का पहला चुनाव ही काफी चुनौतीपूर्ण था क्योकि वह अगर आईएएस अधिकारी रह चुकी थी तो उनका प्रतिद्वंदी भी कोई कम प्रभावशाली नहीं था. बावजूद इसके उन्हें अपने पहले ही चुनाव में सफलता हाथ लगी और वह जीत गई.

अपराजिता सारंगी ने बीजद (बीजू जनता दल) के अरूप मोहन पटनायक को 23,839 मतों के अंतर से पराजित किया और उड़ीसा का भुवनेश्वर लोकसभा सीट से सांसद के रूप में चुनी गईं. जीत के बाद अपराजिता पहली बार एक प्रशासनिक अधिकारी से सांसद बनी और 17वीं लोकसभा में चुनकर संसद भवन पहुंची.

बाद में पार्टी ने उन्हें 18वीं लोकसभा चुनाव में भी भुवनेश्वर से अपना उम्मीदवार बनाया. 2024 के चुनाव में अपराजिता सारंगी ने बीजू जनता दल के उम्मीदवार मन्मथ राउत्रे को 35,152 मतों के अंतर से पराजित किया और इस बार पुनः जीतकर सांसद बनी.

वर्तमान में, अपराजिता सारंगी उड़ीसा के भुवनेश्वर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है.

अपराजिता सारंगी की संपत्ति (Aparajita Sarangi Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में अपराजिता सारंगी ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 62 लाख रूपये घोषित की है. जबकि अपराजिता सारंगी पर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको उड़ीसा के भुवनेश्वर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी की जीवनी (Aparajita Sarangi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine