‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना…’ -गहलोत को फिर याद आया मानेसर कांड! डोटासरा को लेकर कहा- वो तो…

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान बना चर्चा का विषय, आज जयपुर में पीसीसी दफ्तर में गहलोत को याद आया मानेसर कांड, पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर रखा गया था पुष्पांजलि कार्यक्रम, इस मोके पर अशोक गहलोत ने दिया संबोधन, वही एक बार फिर गहलोत ने इशारों-इशारों में फिर से सचिन पायलट पर साधा निशाना, अपने भाषण में गहलोत ने फिर से मानेसर कांड को किया याद और इसे लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के लिए मजे, गहलोत ने अपने भाषण में मानेसर प्रकरण का जिक्र करते हुए बोले कि 3 बार मुख्यमंत्री और 5 साल पुरे करना, तीसरी बार आपको मालूम है कि सरकार बच गई बस यह किस चमतकार से कम नहीं है, आप सबकी दुआए साथ थी और सरकार बच गई, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी गिर सकती थी, लेकिन आप लोगों कि दुआओं से और आलाकमान के आशीर्वाद से बच गई सरकार और मैंने 5 साल पुरे कर लिए, वरना सवाल ही पैदा नहीं होता कि सरकार चलती पुरे 5 साल, इसके साथ गहलोत ने डोटासरा पर चुटकी लेते हुए कहा कि डोटासरा जी भी उसी की देन है, बता दें मानेसर कांड के दौरान सचिन पायलट की जगह प्रदेश अध्यक्ष बने थे गोविन्द सिंह डोटासरा, वही अब राजनितिक पंडितों का कहना है कि इशारों-इशारों में गहलोत ने पायलट पर साधा है निशाना, गहलोत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine