गहलोत-डोटासरा का मुस्लिम विरोधी चेहरा आया सामने, अधिवेशन के मंच पर क्यों नहीं था कोई नेता- सादिक: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सादिक खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर मुस्लिम विरोधी होने का लगाया आरोप, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने कहा- ‘राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का जयपुर के बिड़ला सभागार में शनिवार को हुआ प्रदेश स्तरीय अधिवेशन, इसके मंच पर ना तो किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को बैठाया और ना ही करवाया गया भाषण, जो कि डोटासरा और गहलोत का मुस्लिम विरोधी होना करता है स्पष्ट, सभागार में 1250 लोगों की बैठने की थी व्यवस्था, सरकार से नाराज़गी के चलते अधिवेशन में शामिल हुए मात्र 650 नेता, इससे साफ होता है कि गहलोत सरकार के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में है नाराजगी, अपने आप को अल्पसंख्यक वोटों का ठेकेदार कहने वाली गहलोत सरकार का अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा आया सामने, अधिवेशन में अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को किया गया दरकिनार, हज कमेटी, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, अल्प संख्यक आयोग अल्पसंख्यक समुदाय के हैं विभाग, इनके चेयरमैन तो अल्पसंख्यक समुदाय का आदमी ही है बनता, समाज के व्यक्तियों को क्यों नहीं बनाया जाता है पर्यटन विभाग, लघु उद्योग, हाउसिंग बोर्ड, सूचना आयोग, RPSC चेयरमैन?