किरोड़ी मीणा की एक और बड़ी जीत, कल गोलमा देवी सैंकड़ों भक्तों के साथ आमागढ़ मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की एक और बड़ी जीत, आमागढ़ किले में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की मिली इजाजत, मीणा समाज सहित सर्व समाज कर सकेगा भोले बाबा का अभिषेक, ध्वज पताका विवाद के चलते पुलिस प्रशासन ने लगाई थी यहां आने-जाने पर रोक, अब किरोड़ी लाल मीणा की मांग पर पुलिस ने पूजा अर्चना की दी इजाजत, अब हो सकेगा भोले बाबा की अभिषेक, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार, कहा- ‘आमागढ़ मंदिर खोलने के लिए तीन दिन का दिया था अल्टीमेटम, आज खुल गया है मंदिर का ताला, जन भावना का सम्मान करने के लिए सीएम गहलोत का आभार, कल सुबह 9 बजे सैंकड़ों भक्तों के साथ गोलमा देवी मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना, मैं भी जब जयपुर आते ही करने जाऊंगा दर्शन’, इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने चैलेंज पूरा कर दुर्ग पर फहराया था मीन समाज का झंडा, पुलिस को गच्चा देकर पहाड़ी के रास्ते पहुंचे थे 70 पार के किरोड़ी, पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा को किया था गिरफ्तार, फिर भारी विरोध के बाद किरोड़ी को करना पड़ा था रिहा, खुद पुलिस कमिश्नर को जाना पड़ा था विद्याधर नगर, अब पूजा-अर्चना की इजाजत मिलने के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह