पूर्व चिकित्सा मंत्री बनाए जा सकते हैं राजस्थान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली में माकन से की मुलाकात: राजस्थान में सियासी घमासान के बीच मुलाकातों को दौर, गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ पीसीसी में भी बड़े बदलाव के मिल रहे हैं संकेत, पंजाब और उत्तराखंड के बाद राजस्थान में भी प्रदेशाध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों की हो सकती है नियुक्ति, इसी कवायद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दुर्रु मियां ने की प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात, दिल्ली स्थित माकन के आवास पर हुई दोनों की मुलाकात, दुर्रु मियां को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की है चर्चा, अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे दुर्रु मियां, हालांकि दुर्रु मियां ने इसे बताया शिष्टाचार मुलाकात, अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों को लेकर मुलाकात की कही बात, लेकिन सियासी घमासान के दौर में हर मुलाकात पर लोगों की नजर, हर मुलाकात के निकाले जा रहे हैं मायने
RELATED ARTICLES