राजस्थान के कई जिलों में बारिश से बिगड़े हालात, पूनियां बोले- ‘डिजास्टर मैनेजमेंट में विफल मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने की ज्यादा चिंता’: राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश से बिगड़े हालात, डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां- ‘राज्य की गहलोत सरकार लाठी तब पीटती है जब गुजर जाता है सांप, बारिश के मौसम को देखते हुए मजबूत डिजास्टर मैनेजमेंट की होती है आवश्यकता, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी कुर्सी बचाने की है ज्यादा फिक्र, हम देखते हैं बहुत अवसरों पर गहलोत सरकार नहीं कर पाती है ठीक से प्रबंधन, हर क्षेत्र में कुप्रबंधन है कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता, 2019 में जयपुर की सड़कों पर मिट्टी भरने से लोगों को हुई थी बहुत परेशानी, अभी भी व्यवस्थित तरीके से सफाई नहीं होना और पानी निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से लोगों को हो रही है बड़ी परेशानी,अत्यधिक बारिश के कारण प्रदेश के कई गावों और शहरों की स्थितियां हैं खराब राज्य सरकार को जरूरत है निगम और अन्य एजेंसियों के साथ ही डिजास्टर की टीमों को भी करे पूरी तरह सक्रिय, जिससे लोगों को मिल सके राहत’
RELATED ARTICLES