सीएम गहलोत की एक और बड़ी सौगात, फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट के लिए 672.5 करोड़ रुपए की दी मंजूरी: प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी एक और बड़ी सौगात, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए 672.5 करोड़ रूपये की संशोधित राशि को दी मंजूरी, 66 बीघा भूमि में जोड़6में स्थापित किया जाएगा यह संस्थान, सीएम गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए आवंटित किये गये थे 400 करोड़ रुपए, स्टेट ऑफ द आर्ट के रूप में विकसित किया जायेगा इस संस्थान को, शून्य अपशिष्ट, शून्य बिजली और शून्य पानी के साथ नेट जीरो कैंपस होगा संस्थान का परिसर, राजस्थान राज्य में अपनी तरह का पहला पर्यावरण हितैषी भवन होगा यह, स्मार्ट क्लासरूम, ट्यूटोरियल रूम, लेक्चर थिएटर, फ्लिप क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, कंप्यूटर सेंटर, सेंट्रल लाइब्रेरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सेमिनार हॉल बोर्ड रूम, 1,000 छात्रों के लिए ऑडिटोरियम, खेल सुविधाएं आदि होंगी संस्थान में

img 20220422 115507
img 20220422 115507
Google search engine