यूपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अमरोहा प्रत्याशी सलीम खान ने छोड़ी पार्टी, साइकिल पर हुए सवार: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, यूपी में जारी सियासी उठापटक के बीच टिकट मिलने के बावजूद एक और कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी और साइकिल पर हुआ सवार, अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान ने शुक्रवार को रामपुर में अखिलेश यादव से की मुलाकात, हेलीपैड पर हुई इस मुलाकात के तुरन्त बाद सलीम खान ने जॉइन कर ली समाजवादी पार्टी, इस दौरान सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महबूब अली भी रहे मौजूद, बीते दिनों सलीम अहमद खान अपने एक बयान की वजह से थे चर्चा में, जिसमें सलीम ने कहा था- भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए सपा को देना चाहिए वोट, वहीं सलीम खान के सपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भारी रोष व्यक्त, नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जमकर काटा बवाल, यही नहीं इस फैसले से नाराज कांग्रेसियों ने बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जमकर की नारेबाजी

salim khan joins sp akhilesh yadav 16445909493x2
salim khan joins sp akhilesh yadav 16445909493x2
Google search engine