हिजाब विवाद पर सपा नेत्री का बड़ा बयान- बहन-बेटियों के सम्मान पर हाथ डालेंगे तो उनके हाथ काट डालेंगे: कर्नाटक के उडप्पी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब विवाद को लेकर देशभर में जारी सियासत, कर्नाटक के अलावा अब देश के कई राज्यों में पहुंचा हिजाब विवाद, इस बीच चुनावी राज्य यूपी के अलीगढ़ की समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने दिया बड़ा बयान, हिजाब विवाद पर रुबीना खान ने कहा- विविधताओं का देश है हमारा भारत, यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घूंघट हो या हिजाब, यह सब हमारी संस्कृति और परंपराओं का हैं अटूट हिस्सा, कर्नाटक का हिजाब मामला हमारे देश की बहन बेटियों के मान सम्मान पर है हमला, हिजाब पर राजनीति करना है सरासर गलत, कलयुगी रावण अब हमारे हिजाब का करेंगे चीर हरण, तो मैं उनको बता देना चाहती हूं कि महिलाओं को कमजोर न समझें, हम कुछ भी कर सकते हैं, सरकार चाहे हो किसी भी पार्टी की, यदि बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डालेंगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथ काट डालेंगे