असामाजिक तत्वों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र फाड़ने के मामले में नाराज बेनीवाल ने की डीजीपी लाठर से सख्त कार्रवाई की मांग: नागौर जिले के जायल क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य हेतु नामांकन भरने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी का फाड़ा नामांकन पत्र, असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो हुआ वायरल, मामले में आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘इस प्रकार किसी निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र फाड़ कर फेंक देना है लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट, कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा इस तरह का कृत्य सत्ता के मद में किया गया है जिसे नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,’ बेनीवाल ने पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से दूरभाष पर वार्ता कर की सख्त कार्यवाही की मांग, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी किया ट्वीट
RELATED ARTICLES