बिहार और एमपी सहित 12 राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आज, चौंकाने वाले हो सकते हैं परिणाम

राजनीतिक दृष्टि से आज का दिन अहम, बिहार विधानसभा सहित 11 राज्यों की 56 विस सीटों के चुनावी नतीजे कुछ देर में शुरू होंगे आने, वहीं जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों में महापौर के नामों पर भी आज लगेगी मुहर

Vote Counting In Bihar And Mp
Vote Counting In Bihar And Mp

Politalks.News/Bharat. देश में राजनीतिक दृष्टि से आज का दिन बहुत अहम है. बिहार विधानसभा के अलावा 11 राज्यों की 56 विस सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं. इन सभी राज्यों में मतगणना अभी सुबह 8 बजे से शुरु होगी और 9 बजे बाद तक शुरुआती रूझान भी सामने आने लगेंगे. बिहार में जहां 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहीं मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने हैं. गुजरात की आठ, यूपी की सात सहित अन्य राज्यों की 56 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार की वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज ही घोषित किए जाएंगे. आज शाम तक सभी राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों की तस्वीर साफ हो जाएगी.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ है. यहां मुख्य मुकाबला राजद के नेतृत्व में महागठबंधन और जदयू के नेतृत्व में एनडीए के बीच है. थर्ड फ्रंट भी यहां मुकाबले में हैं. चिराग पासवान की लोजपा और पप्पू यादव की जाप भी चुनौती पेश कर रही है. इसके अलावा कुछ स्थानीय पार्टियां और निर्दलीय व बागी उम्मीदवार भी मैदान में है. यहां एक्जिट पोल महागठबंधन को बढ़त दे रहा है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं. वहीं बिहार की वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ है, जिसका परिणाम भी आज सामने आएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में छाया वादा-ए-रोजगार, इस बार बनेगी तेजस्वी सरकार!

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. यहां बीजेपी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी हुई है. बीजेपी को विधानसभा में बहुमत के लिए 28 में से केवल 8 सीटों की दरकार है जबकि कांग्रेस को सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी जरूरी है. एक्जिट पोल के मुताबिक यहां शिवराज सरकार सेफ जोन में है, वहीं कांग्रेस को 15 सीटें मिलती दिख रही है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इनके अलावा, गुजरात की आठ, यूपी की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, नगालैंड, ओडिशा व झारखंड की दो-दो, छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए हैं. इन सभी सीटों पर तीन नवंबर को चुनाव हुए हैं. बिहार लोस और मणिपुर में 6 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव- बीजेपी की जीत पक्की लेकिन चौंका सकते हैं सिंधिया के गढ़ में नतीजे

इसके साथ ही आज राजस्थान में जयपुर, कोटा और जोधपुर के 6 नगर निगमों में महापौर के लिए चुनाव होना है. जयपुर हैरिटेज व ग्रेटर, कोटा उत्तर व दक्षिण और जोधपुर उत्तर व दक्षिण में महापौर पद के लिए मतदान होगा जिसके नतीजे भी आज शाम को ही घोषित हो जाएंगे.

Leave a Reply