…और जब हुई टिकटों की ‘माथापच्ची’ में बोहरा-वर्मा की ‘माथाफोड़ी’!, ‘क्राइसिस मैनेजर’ राठौड़ को संभालना पड़ा मोर्चा: कांग्रेस के बाद BJP में पंचायत चुनाव में टिकटों को लेकर हुई माथापच्ची, जयपुर जिले की सांगानेर और बगरू क्षेत्र में टिकटों पर हुई ‘माथा फोड़ी’!, BJP मुख्यालय में शनिवार को हुई बैठक में सांसद रामचरण बोरा और बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा में खिंची तलवारें, टकराव इतना बढ़ा की सांसद रामचरण बोहरा बैठक छोड़कर निकले पड़े, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने समझाइश कर बोहरा को रोका, सूत्रों का दावा- दोनों ने एक दूसरे पर जड़े थे आरोप, इसके बाद बढ़ा विवाद, ‘माथापच्ची’ के मूल में थे सांगानेर में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्य के टिकट, बैठक में बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा ने कहा- ‘सांसद बोहरा खुद की ही हैं चलाते, किसी की नहीं सुनते, इस पर बोहरा ने वर्मा के आरोपों को ठहराया गलत और जताई आपत्ति, दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद बढ़ती चली गई बात, नाराज सांसद रामचरण बोहरा बैठक से निकल गए बाहर, बोहरा के पीछे-पीछे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए और उन्हें समझाकर वापस वापस लेकर गए बैठक में, बैठक के बाद सांसद रामचरण बोहरा से जब पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी से ही कर दिया इनकार, रामचरण बोहरा ने कहा- ‘सब एकजुट हैं, मेरी नहीं है कोई नाराजगी, वैसे दोनों के बीच नई नहीं ये अदावत, पहले भी कई मुद्दों पर रही हो दोनों की राय अलग-अलग, इस विवाद के बाद भाजपा ने जयपुर जिला परिषद के 51 सदस्यों की सूची कर दी है जारी