देर रात भाजपा ने जिला प्रभारियों को मेल की प्रत्याशी सूची, पहले भेजे गए सिंबल के साथ भराए जा रहे नामांकन: राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव, नामांकन के अंतिम दिन तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची नहीं की सूची सार्वजनिक , भाजपा ने रविवार देर रात संबंधित जिला प्रभारी और अध्यक्षों को प्रत्याशियों की सूची कर दी थी मेल, अलसुबह कुछ जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर हुई वायरल, प्रदेश कार्यालय से सिम्बल पहले ही पहुंचा दिए गए थे जिला प्रभारियों और पंचायत समिति प्रभारी तक, अब इन्हीं सिंबल से भरवाए जा रहे प्रत्याशियों के फॉर्म, भाजपा विधि विभाग से जुड़े कार्यकर्ता कर रहे नामांकन दाखिल करने में मदद, अगर सूची का कोई प्रत्याशी नामांकन भरने की स्थिति में नहीं है तो जिला प्रभारी और अध्यक्ष प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेने के लिए किया गया अधिकृत, विवाद और ज्यादा हो हल्ला ना हो इसलिए सार्वजनिक नहीं की गई सूचियां, अब नामांकन के बाद निर्दलीय और पार्टी से बगावत कर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की होगी मान मनोव्वल
RELATED ARTICLES