Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ सुष्मिता देव ने थामा TMC का झंडा, ममता...

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ सुष्मिता देव ने थामा TMC का झंडा, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से की मुलाकात: महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ थामा TMC का दामन, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से की मुलाकात, देव ने TMC की सदस्यता की ग्रहण, इससे पहले महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से दिया था इस्तीफा, इस्तीफा देने से पहले सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट बदल लिया था बायो, कपिल सिब्बल ने युवा नेताओं के इस तरह कांग्रेस छोड़कर जाने पर सवाल उठाए, कपिल सिब्बल ने लिखा- ‘सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए ठहराया जाता है दोषी, पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंख अच्छी तरह बंद करके’, कार्ति चिदंबरम का बयान- ‘इस पर विचार करने की कर रहे हैं बात’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
देर रात भाजपा ने जिला प्रभारियों को मेल की प्रत्याशी सूची, पहले भेजे गए सिंबल के साथ भराए जा रहे नामांकन: राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव, नामांकन के अंतिम दिन तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची नहीं की सूची सार्वजनिक , भाजपा ने रविवार देर रात संबंधित जिला प्रभारी और अध्यक्षों को प्रत्याशियों की सूची कर दी थी मेल, अलसुबह कुछ जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर हुई वायरल, प्रदेश कार्यालय से सिम्बल पहले ही पहुंचा दिए गए थे जिला प्रभारियों और पंचायत समिति प्रभारी तक, अब इन्हीं सिंबल से भरवाए जा रहे प्रत्याशियों के फॉर्म, भाजपा विधि विभाग से जुड़े कार्यकर्ता कर रहे नामांकन दाखिल करने में मदद, अगर सूची का कोई प्रत्याशी नामांकन भरने की स्थिति में नहीं है तो जिला प्रभारी और अध्यक्ष प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेने के लिए किया गया अधिकृत, विवाद और ज्यादा हो हल्ला ना हो इसलिए सार्वजनिक नहीं की गई सूचियां, अब नामांकन के बाद निर्दलीय और पार्टी से बगावत कर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की होगी मान मनोव्वल
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img