कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ सुष्मिता देव ने थामा TMC का झंडा, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से की मुलाकात: महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ थामा TMC का दामन, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से की मुलाकात, देव ने TMC की सदस्यता की ग्रहण, इससे पहले महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से दिया था इस्तीफा, इस्तीफा देने से पहले सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट बदल लिया था बायो, कपिल सिब्बल ने युवा नेताओं के इस तरह कांग्रेस छोड़कर जाने पर सवाल उठाए, कपिल सिब्बल ने लिखा- ‘सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए ठहराया जाता है दोषी, पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंख अच्छी तरह बंद करके’, कार्ति चिदंबरम का बयान- ‘इस पर विचार करने की कर रहे हैं बात’
RELATED ARTICLES