…और कितना झूठ बोलेगी यह सरकार- जोधपुर हिंसा को लेकर गहलोत के बयान पर मैडम राजे का पलटवार: बीते सोमवार की रात से मंगलवार सुबह तक जोधपुर शहर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर CM अशोक गहलोत के बयान पर पूर्व CM वसुंधरा राजे का पलटवार, कहा- ‘मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि हमने बचा लिया जोधपुर में दंगे होने से, लेकिन संज्ञान में यह आया है कि पत्थर फेंके गए, ATM तोड़े गए, गाडियां जलाई गई, एसिड अटैक हुए, सड़क पर चलते लोगों के चाकू गोद दिए गए, पैर तोड़ दिए गए, महिलाओं से छेड़छाड़ एवं की गई अभद्रता, यहां तक की खुद खाकी वर्दी वालों तक को पीटा गया, यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सोमवार रात से शुरू हुए उपद्रव को राज्य सरकार देखती रही चुपचाप,और मंगलवार सुबह तक जोधपुर शहर रहा भय के माहौल में, लेकिन अब अपनी विफलता छिपाने के लिए और कितना झूठ बोलेगी यह सरकार…’ उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने कहा- ‘जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, वरना आप जानते हो जब दंगे होते हैं तो क्या होता है’

img 20220504 203943
img 20220504 203943
Google search engine