राजस्थान में अराजकता का माहौल, भाजपा विधायक गुंडागर्दी में हो रहे शामिल- गहलोत

ashok gehlot on cm bhajanlal sharma
ashok gehlot on cm bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा चित्तौड़गढ़ के कपासन से भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर निशाना, एक युवक पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले को लेकर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान में चारों ओर बन चुका है अराजकता का माहौल, बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे क्राइम हो गए हैं आम, चिंताजनक ये है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में हो रहे हैं शामिल, चित्तौड़गढ़ के कपासन में भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर को पानी के लिए किया गया चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की है नई तस्वीर, पीड़ित युवक के आए हैं 25 से अधिक फ्रैक्चर, युवक की स्थिति ऐसी है कि अभी तक डॉक्टर नहीं कर पा रहे हैं ऑपरेशन, क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर आमजन की जान लेने का किया जाएगा प्रयास ? क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की जुटा पाएगी हिम्मत, पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को नहीं किया है गिरफ्तार, कल मैं कपासन पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से करूंगा मुलाकात

Google search engine