टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का बयान, आज जयपुर में ‘महात्मा गांधी; एक संक्षिप्त परिचय’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में सचिन पायलट हुए शामिल, इस दौरान सचिन पायलट ने कई मुद्दों को लेकर खुलकर रखी अपनी बात, वही कार्यक्रम के दौरान जब नरेश दाधीच ने सचिन पायलट को बतयाया ‘एक्सीडेंटल पॉलिटिशियन’ तो इस पर पायलट ने कहा- मैं एक्सीडेंटल पॉलिटिशियन नहीं हूं, यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सोच–विचार कर लिया गया है फैसला, मैने अच्छी पढ़ाई की, मैं और कोई काम भी कर सकता था, लेकिन बहुत सोच-विचार के बाद मैने राजनीति में आने का चुना है विकल्प, सचिन पायलट ने आगे अपने पिता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा- उनके निधन के बाद यह तय करने में चार साल लगे थे, आजकल कुछ लोग सिर्फ महात्मा गांधी को लाभ लेने के लिए करते हैं इस्तेमाल, महात्मा गांधी ने विचारधारा से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण का देखा था सपना



























