आनंदी बेन हो सकती है NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए सियासी हलचल हुई तेज, विपक्ष के बाद अब कभी भी NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की हो सकती है घोषणा, इसी सिलसिले में दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई शुरू, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हैं बैठक में शामिल, सूत्रों के अनुसार बीजेपी उत्तरप्रदेश की राज्यपाल एवं पीएम मोदी की करीबी नेता आनंदी बेन पटेल के नाम पर खेल सकती है दांव, महिला के साथ साथ पटेल का गुजरात से है संबंध, ऐसे में आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी खेल सकती है उनके नाम पर दांव, बीजेपी की मीटिंग से पहले नड्डा कर चुके हैं NDA गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात, वहीं विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सर्वसम्मति से यशवंत सिन्हा के नाम का किया है समर्थन