शिंदे ने उद्धव के सामने बीजेपी के साथ आने की रखी शर्त, तो क्या टूटेगा महाविकास अघाड़ी गठबंधन?: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान- ‘मेरा मुख्यमंत्री बनने का नहीं है कोई प्लान, वहीं शिवसेना छोड़ने की भी नहीं है कोई मंशा लेकिन बीजेपी से करेंगे गठबंधन तो नहीं टूटेगी पार्टी,’ बताया जा रहा है कि बागी शिवसेना नेता ने सीएम उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से फोन पर की लंबी बात, दोनों नेताओं के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक हुई बातचीत, समझौते के लिए ठाकरे के दूत बन कर गए नार्वेकर ने शिंदे की कराई उद्धव से फोन पर बात, वहीं शिंदे ने सीएम ठाकरे से अपना रूख साफ़ करने की कही बात, उद्धव ने शिंदे से महाराष्ट्र आकर बातचीत करने की कही बात, सूत्रों के अनुसार 32 विधायक बताये जा रहे हैं शिंदे के साथ जिसमें 30 शिवसेना के और दो निर्दलीय विधायक सूरत के होटल में मौजूद, अब सबकी निगाहें टिकी हैं उद्धव ठाकरे के अगले कदम पर, क्या महाराष्ट्र में टूटेगा MVA गठबंधन?

क्या टूटेगा महाविकास अघाड़ी गठबंधन?
क्या टूटेगा महाविकास अघाड़ी गठबंधन?

Leave a Reply