politalks.news

बीजेपी के तारणहार कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिर करिश्मा कर दिखाया और पार्टी को उनके नेतृत्व में 300 से अधिक सीटें हासिल हुई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से जीत हासिल कर सांसद बने हैं. इससे पहले वे बीजेपी की ओर से राज्य सभा सदस्य हैं.

अब जीत के बाद उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा बिहार के पटना साहिब सीट से जीतने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और तमिलनाडु के थुथुकुडी से सांसद बनी द्रमुक नेता कनिमोझी ने भी राज्य सभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा दिया है.

बुधवार को राज्यसभा सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई और एक लेटर भी जारी किया गया. इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद व डीएमके नेता कनिमोजी के राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने की बात कही गई है. लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर, रवि शंकर प्रसाद ने बिहार की पटना साहिब और कनिमोझी ने तमिलनाडु की थुथुकुडी संसदीय सीट से सांसद बनने के बाद राज्यसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा दिया है.

politalks.news

 

(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फ़ेसबुकट्वीटर और यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)

Leave a Reply