शाह ने साधा गहलोत पर निशाना, कहा- चिदंबरम के गृहमंत्री रहते गहलोत ने बड़ी राशि जारी कर पाक के हिंदू और सिख शरणार्थियों को किया था लाभान्वित

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि, “यूपीए सरकार के दौरान, तत्कालीन राजस्थान सरकार (तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) ने तत्कालीन एचएम (Home Minister) पी. चिदंबरम को पत्र लिखा था कि वे बड़ी संख्या में बकाया राशि जारी करेंगे. पाक के शरणार्थी हिंदू और सिख समुदाय से, केवल दो धर्मों के 13000 लोग लाभान्वित हुए. जबकि, हमने 6 धर्मों के शरणार्थियों को शामिल किया है. लेकिन, कोई कुछ नहीं कहेगा क्योंकि कांग्रेस जो भी करती है वह धर्मनिरपेक्षता है. कब तक तुम लोगों को बेवकूफ बनाओगे?”

US आयोग ने कहा- CAB गलत दिशा में बढ़ाया हुआ खतरनाक कदम, अमित शाह पर लगे प्रतिबंध, भारत ने दिया जवाब

Leave a Reply