पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नये साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेज हुई सुगबुगाहट के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि मैं आज आपको सबसे बड़ा रोड़ा क्या है बताना चाहता हूं, मोदी जी, हरदीप जी द्रुत गति से काम करना चाहते हैं, मगर ये केजरीवाल की झाड़ू सरकार जो है वो बहुत बड़ा रोड़ा है, हर विकास के काम में ये अड़ंगा लगाते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है. केजरीवाल पर तंज करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल नई नई चीजें करते रहते हैं. उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना ? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उस पर अपने नाम का ठप्पा लगा देना.
यह भी पढ़ें: ‘RSS का प्रधानमंत्री झूंठ बोलता है’- राहुल गांधी, बीजेपी का पलटवार- ‘राहुल गांधी हैं झुंठों के सरदार’
अमित शाह ने कहा कि मैंने कल एक ऐड देखा जिसमें केजरीवाल ये कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये भूल गए कि ये सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखया था. शाह ने कहा, ‘मैं केजरीवाल साहब से कहूंगा कि जरा वो उसका बजट ही बता दें, कितना बजट इस योजना में खर्च किया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया, लेकिन आखिर के 3 महीने के अंदर सिर्फ विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल चाहें तो हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के साथ कहीं पर भी बहस कर लें, हम तैयार हैं.’
शाह ने कहा कि करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए. अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, ये लोगों को झांसा दे रहे हैं. इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है. केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर तेज हुई राजनीतिक बयानबाजी, ओवैसी और दिग्गी राजा ने दिया चीफ को जवाब
साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी.