अमित शाह ने यूपी चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022’ किया जारी, की ये बड़ी घोषणाएं: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने घोषित किया अपना जन घोषणा पत्र जारी, लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 के नाम से जारी इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने की कई अहम घोषणाएं, घोषणा पत्र जारी करते हुए बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह- ‘अगले 5 साल में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर दिया जाएगा 1-1 सिलेंडर मुफ्त, गन्ना किसानों का 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, हुई देरी तो मिलेगा ब्याज, प्रत्येक परिवार को करेंगे कम से कम एक रोज़गार प्रदान, 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को दिया मुफ्त यात्रा, विधवा और निराश्रित महिला को मिलेगी 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन, प्रदेश में बनाये जाएंगे 6 मेगा फूड पार्क, एम्बुलेंस और MBBS की सीटों को करेंगे दोगुना करेंगे’ इन सभी घोषणाओं के अलावा अन्य घोषणाएं करते हुए अमित शाह ने कहा- ‘2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92% संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने लेकर आए हैं 2022 का संकल्प पत्र, ये भाजपा की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं पूरा’

'लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022' किया जारी
'लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022' किया जारी

Leave a Reply