प्रदेश में विपक्ष निकम्मा हुआ साबित, भाजपा नोन इश्यु को इश्यु बनाने की करती हैं कोशिश- गहलोत: कांग्रेस विधायकों के चिंतन शिविर में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को जमकर लिया आड़े हाथ, सीएम गहलोत ने कहा- ‘भाजपा वाले हैं फ्रस्टेशन में, नॉन इश्यु को इश्यु बनाने की करते हैं कोशिश, भाजपा वालों के पास कहने को कुछ हैं नहीं, जनता समझ रही है इनकी हरकतों को, सोशल मीडिया में चलाते हैं कुछ भी, बिना मतलब के करते हैं धरना-प्रदर्शन, भाजपा नहीं निभा पा रही विपक्ष की भूमिका, जनता समझ चुकी है इनको, इसलिए ही तो उपचुनाव में अच्छे मार्जन से जीते थे हम, ठोस बात कहने वाले नहीं हैं, इनकी बातों से झलकती है निराशा, दिल्ली से इनका हाईकमान कहता है कि तुम लोग साबित हुए हो निकम्मे, कुछ नहीं कर पा रहे तो सरकार को बदनाम तो करो, जनता का मूड है हमारे पक्ष में, कोरोना मैनेजमेंट, सबका कर दिया बीमा, हमारी तरफ से नहीं रखी है कोई कमी, जनता के हित में बेहतर बजट करेंगे पेश’ कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर सीएम गहलोत ने कहा- ‘विधायकों से संवाद रहा अच्छा, ऐसे चिंतन शिविर होते रहने चाहिए, एक-दूसरे को जानने का मिलता है मौका, भागीदारी कैसे हो? जनता ने सरकार बनाने का दिया है मौका, तीसरी बार बना हूं सीएम, मेरी जिम्मेदारी है गुड गवर्नेंस की, तीन साल के बाद भी सरकार विरोधी लहर नहीं, कांग्रेस के लिए अगली सरकार बनाने के शुभ संकेत’