अजब सियासत के गजब नजारे, कभी घुर विरोधी रहे तिवाड़ी ने ‘बंगले’ जाकर की मैडम राजे से मुलाकात: बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके बंगले जाकर की मुलाकात, 13 सिविल लाइंस पर दोनों दिग्गजों के बीच हुई लम्बी बात, मैडम राजे ने तिवाड़ी को दी जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं, कभी अनबन के चलते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ होने के बावजूद तिवाड़ी को नहीं बनाया गया था मंत्री भी, इसके बाद घनश्याम तिवाड़ी ने छोड़ दी थी पार्टी, यहां तक कि मैडम राजे के ‘बंगले’ के खिलाफ सड़कों पर किया था प्रदर्शन भी, फिर खुद की बनाई नई पार्टी से लड़ा तिवाड़ी ने चुनाव लेकिन हुई जमानत जब्त, इसके बाद हुए कांग्रेस में शामिल लेकिन रहे हाशिए पर ही, ढाई साल बाद आरएसएस से घनिष्ठता के चलते हुई पार्टी में वापसी और अब ब्राह्मण चेहरे और संघ से निकटता के कारण मिली राज्यसभा की उम्मीदवारी, जिसके लिए मैडम राजे ने भी आलाकमान को दी अपनी सहमति, तो सारे गिले शिकवे भूल आज तिवाड़ी पहुंचे मैडम के पास, इसलिए कहा जाता है राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन और न होता है स्थायी दोस्त

अजब सियासत के गजब नज़ारे
अजब सियासत के गजब नज़ारे

Leave a Reply