‘चिंटू’ काग़ज़ फैलाकर बोला ‘सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है’- जैन की गिरफ्तारी पर बोले कुमार विश्वास: देश की राजधानी दिल्ली में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मशहूर कवि एवं पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने कसा तंज, पुराने किस्सों का जिक्र कर ट्वीट करते हुए विश्वास ने लिखा- ‘यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से मांगा था जवाब और बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया, मैंने कहा निजी संबंध अपनी जगह पर हैं लेकिन इसका जवाब दो, तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया ‘चिंटू’, काग़ज़ फैलाकर बोला ‘सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है’

जैन की गिरफ्तारी पर बोले कुमार विश्वास
जैन की गिरफ्तारी पर बोले कुमार विश्वास

Leave a Reply