एमबीसी वर्ग के विधायक दें इस्तीफा वरना पूरे राजस्थान में उनका किया जाएगा विरोध- विजय बैंसला, जानें क्यों?: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के विधायकों से की इस्तीफे की मांग, सवाई माधोपुर दौरे पर पहुंचे बैंसला ने कहा- सरकार की ओर से एसबीसी के 231 कैंडिडेट्स को रीट भर्ती में सलेक्शन होने के बाद भी नहीं दी जा रही है नियुक्ति, इसके लिए हाईकोर्ट में की थी रिट दायर जिसे कोर्ट ने कर लिया स्वीकार, अब सरकार कोर्ट से भी छिपा रही है तथ्यों को, जबकि एमबीसी को आरक्षण देने के विधेयक के दौरान ओबीसी में आरक्षण यथावत रखने की कही गई थी बात, सरकार के इस कृत्य से पूरे एमबीसी समाज में है गहरा रोष, जिसके चलते समाज की ओर से एमबीसी के सभी आठ विधायकों से की गई है नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की पेशकश, सरकार के सामने समाज हित में नहीं रख सकते बात, तो उन्हें पद पर रहने का नहीं है कोई अधिकार, यह है गुर्जर आंदोलन के दौरान शहीद हुए 73 लोगों की शहादत का अपमान, ऐसे में अगर विधायकों की ओर से नहीं दिया जाता है इस्तीफा तो पूरे राजस्थान में समाज की ओर से उनका किया जाएगा विरोध

img 20220530 210658
img 20220530 210658

Leave a Reply