अखिलेश ने चाचा को दिया एक और झटका, स्टार प्रचारकों की 40 सदस्यों वाली लिस्ट से उड़ाया शिवपाल का नाम: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायक चाचा और प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव को दिया एक और सियासी झटका, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से गायब हुआ शिवपाल का नाम, जबकि मुलायम सिंह यादव, आजम खान, अब्‍दुल्‍ला आजम, रामगोपाल यादव सहित कुल 40 नाम शामिल है लिस्ट में, निर्वाचन आयोग को सपा ने भेज दी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच चली आ रही है सियासी तनातनी, शिवपाल इशारों ही इशारों में अखिलेश पर साधते रहते हैं निशाना, तो अखिलेश भी अपने चाचा पर सियासी वार करने से चूकते नहीं, ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जल्‍द ही जुदा हो सकती हैं दोनों की राहें, रामपुर लोकसभा की सीट आजम खान के इस्‍तीफे से तो आजमगढ़ की सीट अखिलेश यादव के इस्‍तीफे से हुई है खाली, अखिलेश ने आजमगढ़ से धर्मेन्‍द्र यादव को तो रामपुर से आसिम राजा को बनाया है प्रत्याशी

img 20220608 174451
img 20220608 174451
Google search engine