नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ का ईनाम- भीम सेना अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर का एलान: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में थमने का नाम नहीं ले रही सियासत, अंतरराष्ट्रीय संगठनों की धमकियों के बाद अब इस विवाद में हुई भीम सेना की एंट्री, भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने की नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा, यही नहीं भीम सेना ने कानपुर हिंसा में नूपुर शर्मा के मास्टरमाइंड होने का भी लगाया आरोप, नवाब सतपाल तंवर ने कहा- ‘नूपुर शर्मा ने नबी का किया है अपमान, जिससे करोड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग हुए हैं आहत, मोदी सरकार जानबूझ कर नूपुर शर्मा को नहीं कर रही है गिरफ्तार,’ योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए तंवर ने कहा- कानपुर दंगे की असली मास्टरमाइंड नूपुर शर्मा है तो ऐसे में योगी सरकार ने क्यों नहीं बनाया उसको आरोपी, नूपुर शर्मा जैसी नेता को समाज में रहने का नहीं है कोई अधिकार, उसे तुरंत भेजना चाहिए जले या निकाला दे देना चाहिए देश से

img 20220608 171156
img 20220608 171156
Google search engine