अकबर-महाराणा प्रताप का युद्ध था राष्ट्र सुरक्षा का संघर्ष, ना की सत्ता का- मैडम राजे के निशाने पर डोटासरा: महाराणा प्रताप को लेकर दिए बयान के बाद BJP के निशाने पर आए पीसीसी डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का ट्वीट- ‘महाराणा प्रताप और अकबर के संघर्ष को सिर्फ़ सत्ता की लड़ाई बताकर कांग्रेस ने मेवाड़ के स्वाभिमानी इतिहास को है ललकारा, महाराणा प्रताप ने आजीवन मातृभूमि की रक्षा का जारी रखा संकल्प, अकबर के साथ महाराणा प्रताप का युद्ध सत्ता संघर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्र सुरक्षा का था संघर्ष, उन्होंने मेवाड़ के स्वाभिमान की खातिर जंगलों में खाईं घास की रोटियां, ऐसे पराक्रमी योद्धा के अपमान पर कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से जनता से मांगनी चाहिए माफी’, अपने नागौर दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था- ‘महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुई लड़ाई को धार्मिक लड़ाई बताकर पाठ्यक्रम में करवा रखा है शामिल, जबकि ये था सत्ता का संघर्ष, भाजपा हर चीज को हिन्दू-मुस्लिम के धार्मिक चश्मे से है देखती’ इस बयान के बाद भाजपाई दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं डोटासरा, विधानसभा के बजट सत्र में REET मामले में घिरी गहलोत सरकार के लिए खड़ी हो सकती है नई मुसीबत
RELATED ARTICLES