पूनियां की टीम में मिली अजयपाल सिंह को बड़ी जगह तो दीया कुमारी को भी पार्टी ने बनाया प्रदेश महामंत्री

मैडम के समय हाउसिंग बोर्ड चैयरमैन रहे अजयपाल सिंह को मिला लंबे इंतजार और राजेन्द्र राठौड़ से दोस्ती का फायदा, राजसमंद सांसद हैं दीया कुमारी, इससे पहले सवाई माधोपुर विधायक रह चुकी हैं दीया, कार्यकारिणी में 25 सदस्य शामिल

Diya Kumari And Bjp
Diya Kumari And Bjp

PoliTalks.news/Rajasthan. राजस्थान में लंबे इंतेजार के बाद बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने 25 सदस्यीय कार्यकारिणी की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी. इस कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 9 मंत्री व एक प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सहित अन्य पदों की घोषणा की गई. इसके अलावा 5 सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन किया गया है. खास बात यह है कि जयपुर राजघराने की राजकुमारी और राजसमंद सांसद दीया कुमारी को पहली बार प्रदेश संगठन में जगह दी गई है. उन्हें प्रदेश महामंत्री का पदभार सौंपा गया है तो वहीं अजयपाल सिंह को लंबे समय बाद वफादारी का इनाम देते हुए पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.

बता दें, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रथम कार्यकाल के समय अजयपाल सिंह उनके करीबी माने जाते थे और उस समय अजयपाल को मैडम ने चैयरमैन हाउसिंग बोर्ड बनाया था. लेकिन बाद में मैडम की लाइकिंग लिस्ट से आउट हो चुके अजयपाल सिंह को अब शायद राजेन्द्र राठौड़ से दोस्ती का तोहफा मिल गया है. रियल एस्टेट की दुनिया में यूनिक बिल्डर्स की एक लग दुनिया बसा चुके अजयपाल सिंह का उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश भर में संगठन को प्रदेश स्तर पर जी जान से जोड़ना अपना तात्कालिक लक्ष्य बताते हैं.

अजयपाल सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो मैं केन्द्रीय संगठन का बहुत बहुत आभारी हूं. प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री का आभार जताता हूं. मैं आभारी हूं कि संगठन ने मुझे इस लायक समझा और यह बड़ी जिम्मेदारी दी. इसके बाद मेरी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.पार्टी के प्रति. मैं पार्टी के लिए जितना ज्यादा हो सके, काम करूंगा. मैं 1988 से पार्टी में हूं और पार्टी ने मुझे पद भी दिए और मान-सम्मान भी दिया है. अब मेरी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि इस नई भूमिका को निभाते हुए संगठन को ऑल राजस्थान लेवल पर जी जान लगाकर जोडूं.

बता दें, पार्टी राष्ट्रीयाध्यक्ष ने पिछले साल अगस्त माह में आमेर से विधायक सतीश पूनियां को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था. मदनलाल सैनी के निधन के बाद सतीश पूनियां के नाम पर अमित शाह ने मोहर लगाई थी. इसके बाद से प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने का इंतजार किया जा रहा था. आने वाले वक्त में अन्य समितियों की भी घोषणा की जाएगी.

ये होंगे प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री

  • सरदार अजयपाल सिंह – उपाध्यक्ष
  • चंद्रकांता मेघवाल – उपाध्यक्ष
  • सीपी जोशी – उपाध्यक्ष
  • डॉ. अल्का सिंह गुर्जर – उपाध्यक्ष
  • हेमराज मीणा – उपाध्यक्ष
  • प्रसन्न मेहता – उपाध्यक्ष
  • मुकेश दाधीच – उपाध्यक्ष
  • माधोराम चौधरी – उपाध्यक्ष
  • दीया कुमारी – प्रदेश महामंत्री
  • मदन दिलावर – प्रदेश महामंत्री
  • भजनलाल शर्मा – प्रदेश महामंत्री
  • सुशील कटारा – प्रदेश महामंत्री
  • जितेंद्र गोठवाल – प्रदेश मंत्री
  • अशोक सैनी – प्रदेश मंत्री
  • महेंद्र यादव – प्रदेश मंत्री
  • केके विश्नोई – प्रदेश मंत्री
  • श्रवण सिंह बगड़ी – प्रदेश मंत्री
  • मधु कुमावत – प्रदेश मंत्री
  • विजेंद्र पूनियां – प्रदेश मंत्री
  • महेंद्र जाटव – प्रदेश मंत्री
  • वंदना नोगिया – प्रदेश मंत्री
  • रामलाल शर्मा – मुख्य प्रवक्ता
  • रामकुमार भूतड़ा – कोषाध्यक्ष
  • पंकज गुप्ता – सह कोषाध्यक्ष
  • राघव शर्मा कार्यालय मंत्री

ये है प्रदेश अनुशासन समिति

  • पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत
  • पूर्व सांसद नारायण पंचारिया
  • पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी
  • सांसद रामकुमार वर्मा
  • सरोज कुमारी

Leave a Reply