विधानसभा में संविधान दिवस मनाए जाने के दौरान विधायक ने जलाया विधेयक

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. अहमदाबाद विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सदन में जब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी संविधान दिवस मनाए जाने की जानकारी दे रहे थे, उस समय विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के संबंध में लाए गए विधेयक को जलाकर फेंक दिया. आदिवासियों के समर्थन और विधेयक का विरोध करते हुए मेवाणी ने ये काम किया. यहां तक की उन्होंने सदन से माफी मांगने से भी इनकार कर दिया. मेवाणी गुजरात विधानसभा में निर्दलीय विधायक हैं.

दरअसल, मेवाणी को सत्र के पहले ही दिन सरकार पर संविधान विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए कई घटनाओं का उल्लेख करने पर निलंबित कर दिया गया. सदन में असभ्य व्यवहार करने व वेल में हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेवाणी (Jignesh Mevani) अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं तो उन्हें बाकी दिन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने का मौका मिल सकता है. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: सोनिया की धमकी के बाद बैकफुट पर शिवसेना लेकिन बीजेपी को नहीं पड़ेगी शिवसेना की जरूरत

इसके बाद जब सीएम रूपाणी सदन में संविधान दिवस मनाए जाने पर भाषण दे रहे थे, मेवाणी (Jignesh Mevani) ने विधानसभा के बाहर विधेयक की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विधेयक आदिवासियों के खिलाफ है.

Leave a Reply