राजी होकर पलट गए, इसके पीछे लगती है कोई बड़ी साजिश- चंद्रशेखर से गठबंधन पर बोले अखिलेश: उत्तरप्रदेश के सियासत का घमासान, चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से गठबंधन न होने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान- ‘इसके पीछे लगती है कोई साजिश, मैंने चंद्रशेखर आजाद से बातचीत में उन्हें दो विधानसभा सीटें देने की कही थी बात, मेरे से मुलाकात के दौरान वह इस पर हो गए थे राजी, लेकिन फिर बाहर आकर उन्होंने पता नहीं कहां की बात और कहा कि हम दो सीटों पर नहीं लड़ सकते चुनाव, दिल्ली में बात की या फिर कहां बात की, पता नहीं? यूपी के चुनाव के लिए हो रही हैं बड़ी-बड़ी साजिशें, समाजवादी पार्टी ने अपने गठबंधन में लोगों को साथ लेने के लिए किया है त्याग, हम भाजपा को हराने के लिए जो भी त्याग जरूरी होगा हम करेंगे, मैंने चंद्रशेखर जी को दी थी 2 सीटें, यदि वह भाई बनकर मदद करना चाहें तो करें’, आजाद पार्टी के चन्द्रशेखर ने अखिलेश पर अपमान करने का लगाया था आरोप

राजी होकर पलट गए, इसके पीछे लगती है कोई बड़ी साजिश
राजी होकर पलट गए, इसके पीछे लगती है कोई बड़ी साजिश
Google search engine