अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय में मिलेगी सुरक्षा गार्ड की नौकरी- बयान देकर चहुंओर से घिरे विजयवर्गीय: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लिया निशाने पर, दरअसल विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वीडियो में विजयवर्गीय कहते हैं कि ‘पार्टी कार्यालय में सुरक्षा बनाए ररखने में अग्निवीरों को दी जाएगी प्राथमिकता, जब एक अग्निवीर को मिलिट्री की ट्रेनिंग की जाएगी और जब वो 4 साल बाद नौकरी छोड़ेंगे तो उन्हें मिलेंगे 11 लाख रुपये, अगर मैं भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए करना चाहता हूं नियुक्ति तो मैं दूंगा अग्निवीरों को प्राथमिकता,’ अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में तैनात करने की बात पर मचा बवाल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने देश के युवाओं और सेना के जवानों का किया है अपमान, हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़ौज में जाकर पूरा जीवन करना चाहते हैं देश की सेवा नहीं कि वो BJP के दफ़्तर के बाहर लगना चाहते हैं गार्ड

img 20220619 195556
img 20220619 195556
Google search engine