कमाल के एक्टर हैं, आशीर्वाद भी कैमरे के सामने लेते हैं- पीएम मोदी पर KRK के ट्वीट पर भड़के लोग

अपनी मां से उनके जन्मदिन के मौके और आयु 100 साल पूरे होने पर आशीर्वाद लेने गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके आवास पहुंचे पीएम मोदी द्वारा अपनी मां से मुलाकात करते, उनके पैर धोते हुए और अपनी मां का मुंह मीठा कराते हुए की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रहे हैं, इसी पर कमाल आर खान ने इशारों-ही इशारों में तंज कसा दिया, जिस पर पलटवार करते हुए कई यूजर्स ने उनको निशाना बनाया

img 20220619 123456
img 20220619 123456

Politalks.News/PMModi/Bollywood. विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अपने ट्वीट्स के जरिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा, आरएसएस और योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करते रहते हैं. इसी कड़ी में बीते रोज 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से उनके जन्मदिन के मौके और आयु 100 साल पूरे होने पर आशीर्वाद लेने गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा अपनी मां से मुलाकात करते, उनके पैर धोते हुए और अपनी मां का मुंह मीठा कराते हुए की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रहे हैं. इसी पर कमाल आर खान ने इशारों-ही इशारों में तंज कसा दिया, जिस पर पलटवार करते हुए कई यूजर्स ने उनको निशाना बनाया.

कमाल आर खान एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “कमाल के अभिनेता हैं. मां का आशीर्वाद भी कैमरा के सामने लेते हैं. सभी अपनी मां से प्यार करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. तो इसमें नया क्या है? मतलब अपनी मां का आशीर्वाद लेना भी जनता पर एहसान है? हद है इस आदमी की.”

Patanjali ads

हालांकि कमाल आर. खान (KRK) ने कहीं भी पीएम मोदी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन लोग इसे पीएम मोदी से जोड़ते नजर आए. KRK के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ललित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर वो इंसान पीएम हैं तो क्या हुआ? अगर किसी की मां 100 साल की होगी तो वो खुद चाहेगा कि वो खुशी सबको बताए. वो पीएम है तो क्या वो आपकी भावनाएं शेयर नहीं कर सकते?’

आशीष उपाध्याय ने लिखा कि वो कैमरा के सामने मां की दुआएं इसलिए ले रहे हैं कि तुम जैसे लोग भी अपनी मां, भारत मां की इज्जत करना सीख जाओ.’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कमाल का पेट्रोल भरा है तुम्हारे सीने में, हर वक्त जलते ही रहते हो.’ शिवांगी शर्मा ने लिखा कि ‘KRK तुमसे कोई तुम्हारी राय मांग रहा है क्या?’

यह भी पढ़े: राज्यसभा की तरह विधान परिषद चुनाव में भी चमत्कार करेंगे फडणवीस या खाएंगे मुंह की? फैसला 20 को

वहीं मानसी गुप्ता ने लिखा कि ‘तुम लोग मदर्स डे पर मां की फोटो डालकर क्यों विश करते हो? इसका मतलब तुमलोग भी शोऑफ करते हो? ढोंग करने वाले लोगों को सब ढोंग ही लगता है.’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर थोड़ी एक्टिंग सीख लेते तो तुम्हारा भी करियर कुछ बन गया होता.’

आपको बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां 100 साल की हो गईं. इसी मौके पर प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे थे. मां से आशीर्वाद लेने के बाद, पैर धोए, फिर साथ में बैठकर पूजा भी की. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस रहे हैं.

Leave a Reply