महाराष्ट्र के जस्टिस एमएस शिन्दे होंगे राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की देश के 5 राज्यों के हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, इसी कड़ी में राजस्थान हाईकोर्ट में भी की गई है नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस एस एस शिन्दे को बनाया गया है राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश, केन्द्र सरकार द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिये जाने के बाद राष्ट्रपति भवन ने किए आदेश जारी, सीजेआई एन वी रमन्ना की अध्यक्षता में 17 मई को हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में की गई थी इन 5 मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश, जस्टिस शिन्दे वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम पर हैं तीसरे नंबर पर, जस्टिस अकील कुरैशी की सेवानिवृति के बाद से ही राजस्थान में जस्टिस एम एम श्रीवास्तव को बनाया हुआ है कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, हालांकि बहुत कम समय के लिए ही रह पाएगा जस्टिस शिन्दे का कार्यकाल, क्योंकि आगामी 1 अगस्त 2022 को ही सेवानिवृत हो रहे हैं जस्टिस शिंदे
RELATED ARTICLES