जूताकांड पर धमकी भरे बयान के बाद पायलट ने दिखाया बड़प्पन, अशोक चांदना को दी जन्मदिन की बधाई: गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना का जन्मदिन आज, नेता, कार्यकर्ता, विधायक, मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत ने चांदना को दी बधाई, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा में रही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की चांदना को बधाई, हाल ही में पुष्कर में हुए जूता कांड और फिर चांदना द्वारा पायलट का नाम लेकर धमकी वाले बयान के बाद भी सचिन पायलट ने दिखाया बड़प्पन और चांदना की दीर्घायु की कामना के साथ ट्वीट के जरिए दी जन्मदिन की बधाई, हालांकि इससे पहले चांदना के इतने बड़े बयान के बाद भी न तो सचिन पायलट और न ही पायलट गुट के किसी विधायक ने चांदना पर किया था कोई पलटवार, वहीं खेल मंत्री अशोक चांदना ने आज सुबह पहले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ और बाद में अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनता के बीच मनाया अपना जन्मदिन, अब सभी की निगाहें टिकीं बधाई के रिप्लाई पर, चांदना ने अभी तक किसी की बधाई का नहीं दिया कोई जवाब, देखना होगा पायलट को रिप्लाई करने का चांदना का अंदाज

img 20221013 wa0281
img 20221013 wa0281

Leave a Reply