इस्तीफे के बाद सरकार जुटी हेमाराम चौधरी की मांगों के निस्तारण में, कल कर सकते हैं CM गहलोत से मुलाकात: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हेमाराम चौधरी की नाराजगी को दूर करने में जुटे प्रदेश की सत्ता और संगठन, इस्तीफे के तुरन्त बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की हेमाराम चौधरी से फोन पर बात, वहीं अब एक या दो दिन में हेमाराम चौधरी जयपुर आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात, पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आज खराब मौसम के चलते जयपुर नहीं आ सके हेमाराम चौधरी, ऐसे में अब कल हेमाराम के जयपुर पहुंचने की है संभावना है, जहां मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात कर करेंगे अपनी पीड़ा का इजहार, वहीं दूसरी ओर हेमराज चौधरी के इस्तीफे के बाद हरकत में आई सरकार जुटी डैमेज कंट्रोल में, हेमाराम चौधरी से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार हुई गंभी, उनकी मांगों पर जल्द विचार करके उनका निस्तारण किए जाने की चर्चाएं हुईं तेज

hemaram choudhary4 696x457
hemaram choudhary4 696x457

Google search engine