कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बनी बड़ी महामारी, राजस्थान सरकार ने आर्डर किए जारी: कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस रोग को महामारी घोषित किया राजस्थान सरकार ने, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस बारे में अधिसूचना कर दी है जारी, राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की धारा-3 की सहपठित धारा-4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग किया गया है अधिसूचित, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोड़ा की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार- कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या में निरंतर हो रही है बढ़ोतरी, राजस्थान में 400 के करीब हैं ब्लैक फंगस के कुल मरीज, जिनमें से 100 मरीज है सरकारी रजिस्टर में दर्ज, इनके उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अलग से बनाया गया है वार्ड

frame collage1621423499398
frame collage1621423499398

Google search engine