राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पहला संभागीय दौरा, पहुंचे बीकानेर: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीते रविवार को राजस्थान की सियासत में मचे घमासान के बाद कल देर शाम दिल्ली से जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुरूवार को आलाकमान से माफ़ी मांगने के बाद सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से कर दिया था इंकार, इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि शायद राजस्थान में मुख्यमंत्री परिवर्तन की प्रक्रिया चली गई है ठंडे बस्ते में, यही कारण है कि सीएम गहलोत आज सियासी घमासान के बाद पहुंचे अपने संभागीय दौरे पर, सीएम गहलोत आज बीकानेर और श्रीगंगानगर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के अवलोकन के साथ ही कई विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन, बीकानेर पहुंचे सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘ग्रामीण ओलिंपिक खेलों ने देश में एक नया माहौल किया है पैदा, इन खेलों में राजनीतिक दलों के लोग भी भाग ले रहे हैं, ये अच्छी बात है कि क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन इन खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिल रहा है’
RELATED ARTICLES