NCP नेता छगन भुजबल की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जाने क्या है पूरा मामला: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल की बड़ी मुश्किलें, भुजबल और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दर्ज की प्राथमिकी, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एक व्यक्ति ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भुजबल को भेजे थे कुछ वीडियो, जिनमें वह कथित तौर पर हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते आ रहे थे नजर, अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात इस मामले में चेंबूर पुलिस थाने में की गई प्राथमिकी दर्ज, अधिकारी ने बताया कि, ‘व्यक्ति की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-506(2) (आपराधिक धमकी) और धारा-34 (समान मंशा) के तहत भुजबल और दो अन्य के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी,’ भुजबल राकांपा के सदस्य हैं और मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा में नासिक के येवला निर्वाचन क्षेत्र का करते हैं प्रतिनिधित्व, वह राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं
RELATED ARTICLES